सिया और नंदन आर्यन क्वीन और किंग खिताब से हुए सम्मानित, जानिए खबर
देहरादून । आर्यन स्कूल ने कक्षा बारहवीं के निवर्तमान छात्रों के लिए श्गैलेक्सीश् थीम पर फेयरवेल 2019-20 की मेजबानी की। फेयरवेल का मुख्य आकर्षण शानदार रैंप वॉक रहा जिसके बाद एक प्रश्न राउंड आयोजित किया गया। छात्रों ने मिस्टर लोदस्टार (मोस्ट पॉपुलर स्टूडेंट), मिस्टर स्टार शीन (द जेंटलमैन), मिस रेडिएंस (मोस्ट कर्टियस), मिस्टर स्टेलर (रनर अप मेल), मिस् स्टेलर (रनर अप फीमेल), मिस्टर कॉस्मोस (आर्यन किंग) और मिस कॉसमॉस (आर्यन क्वीन) सहित विभिन्न खिताबों के लिए प्रतिस्पर्धा की। विभिन्न खिताबों के निर्णायक मंडल में अर्चित, साहिब सबलोक, मृगनयनी और सुरभि शामिल रहे। छात्रों को उनके चलने, आत्मविश्वास, पोशाक और संवाद कौशल पर आंका गया। अर्जुन यादव को मिस्टर लोडस्टार के खिताब से नवाजा गया जबकि पुनीत त्यागी को मिस्टर स्टार शीन के टाइटल दिया गया । लावण्या को मिस रेडिएंस से सम्मानित किया गया। मिस और मिस्टर स्टेलर क्रमशः अनन्या राय और शौर्य नेगी रहे । मिस कॉसमॉस और मिस्टर कॉसमॉस का खिताब क्रमशः सिया सैनी और नंदन को प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या बी दासगुप्ता ने कहा, “यहाँ मौजूद हमारे कक्षा 12 के पास आउट होने वाले छात्रों के लिए मेरी सलाह है की उन्हें भविष्य में किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए और हर समस्या का डट कर सामना करना चाहिए। मुझे आशा है की आप सभी इस विद्यालय के मार्गदर्शक सितारे साबित होंगे। जिस दिन आप सभी को अपनी राह बनाने की दिशा मिल जाएगी और अपनी आपसी क्षमता का एहसास हो जायेगा, उस दिन आपको सफलता की अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है।”11 वीं कक्षा के छात्रों द्वारा एक नृत्य प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया। प्रिंसिपल बी दासगुप्ता और विभोर गुप्ता ने कक्षा 12 वीं के छात्रों को बधाई दी और स्मृति चिन्ह प्रस्तुत किये। जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के प्रति प्यार, स्नेह और सम्मान की भावनाओं को दिखाते हुए विभिन्न अध्भुत प्रदर्शनों का आयोजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ सिमी गुप्ता, वाइस चेयरमैन विभोर गुप्ता, प्रिंसिपल बी दासगुप्ता, वाइस प्रिंसिपल डॉ ज्योति गुप्ता, स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी सदस्य मौजूद रहे।