सीएम को केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी से ही फुर्सत नहींः कंडारी
देहरादून। भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों बौखलाए हुए हैं। ऐसे में वह सीबीआइ पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन के दौरान जंगलों की आग को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने भरसक प्रयास किए। वहीं प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के दोबारा सत्ता में आते ही जंगलों की आग अनियंत्रित हो गई है। मुख्यमंत्री को विकास कार्यों की बजाय सीबीआइ व केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी से ही फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदेश निति से लेकर विकास की दौड़ तक में देश आगे बढ़ा है।