सीएम ने उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड के लोगो का किया अनावरण
बीजापुर अतिथि गृह में प्रदेश में उत्पादित चाय को देश-विदेश में ख्याति प्रदान करने हेतु उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड के नये प्रगतिशील लोगो (सवहव) का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चाय विकास बोर्ड के सभी सदस्यों तथा स्टेकहोल्डरस को आकर्षक लोगो के विकास के लिए बधाई देते हुए कहा कि लोगो के विकास में अति सुन्दर परिकल्पना का प्रयोग किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व में जैविक उत्पादों के प्रति बढ़ते लगाव तथा आकर्षण के कारण उत्तराखण्ड में जैविक चाय बागानों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिये। राष्ट्रीय तथा अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर जैविक चाय के लिए व्यापक बाजार उपलब्ध है तथा उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थिति भी जैविक चाय के विकास के लिए अनुकूल है। चाय बोर्ड को अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए बाजार के अनुसंधान की आवश्यकता है इसके लिए बोर्ड को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर की सलाहकारी सेवाऐं उपलब्ध करवायी जानी चाहिये। घरेलू, राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्वाद की चाय उत्तराखण्ड से उपलब्ध करवायी जा सकती है। उत्तराखण्ड में उत्पादित चाय की उचित मार्केटिंग की जरूरत है। अनावरण के अवसर पर उत्तराखण्ड चाय बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर सिंह, निदेशक डा0 बी0एस0 नेगी आदि उपस्थित थे।