सीएम ने पीएम को केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए आमंत्रित किया
हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री केदारनाथ व बदरीनाथ जी धाम के लिए आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री रावत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करते हुए उत्तराखंड से संबंधित मुद्दों पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि उत्तराखंड के विशेष राज्य के स्तर को बरकरार रखते हुए केंद्र प्रवर्तीत योजनाओं व बाह्य सहायतित योजनाओं में फंडिंग ९०:10 के अनुपात में की जाए। अर्धकुम्भ 2016 के लिए भारत सरकार 500 करोड़ रूपए की सहायता राशि उपलब्ध कराए। पीएमजीएसवाई के तहत केंद्र को प्रेषित की गई डीपीआर व नए प्रोजेक्टों की स्वीकृति दी देने के साथ ही वार्षिक आवंटन राशि 288 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 550 करोड़ रूपए किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य के लिए स्वीकृत पैकेज के तहत सीएसएस-आर व एसपीए-आर में अवशेष 1200 करोड़ रूपए अवमुक्त किए जाएं। गैर वानिकी कार्यों के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य को प्रदान की गई 5 हेक्टेयर तक के वन भूमि हस्तांतरण की शक्ति की समय सीमा को दिसम्बर 2016 तक बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री रावत ने उत्तराखंड से संबंधित मुद्दों पर प्रधानमंत्री को पत्र भी सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की सिफारिशों से बेशक करों में राज्यों के हिस्से को 32 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया गया है। परंतु विशेष राज्य का स्तर समाप्त होने से उत्तराखंड को नुकसान अधिक हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में 1485 करोड़ रूपए का विशुद्ध रूप से नुकसान हो रहा है।