सीएम ने बैकलाग के पदों पर तत्काल नियुक्ति के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बैकलाग के पदों पर तत्काल नियुक्ति के निर्देश मुख्य सचिव को दिये है। उन्होने इसके लिये सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभागो में तीन माह के अन्दर अभियान चलाकर नियमानुसार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ करने को कहा है। शुक्रवार को विधानसभा में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी बैकलाग संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी विभागों में बैकलाग की भर्तियां तीन माह के अन्दर प्रारम्भ हो जायेगी। इस संबंध में निर्देश दे दिये गये है, प्रथम चरण में 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त तक प्रारम्भ हो जाए। यह सुनश्चित करने के भी निर्देश दिए गये है। इस अवसर पर संघर्ष समिति के सदस्यों में अमित कुमार, बृजेश विश्वकर्मा, प्रमोद रावत, राजन थापा, सुरेन्द्र सिंह पंवार, भूपेन्द्र राणा, मनोज रावत, सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त विधायक एवं सभा सचिव मनोज तिवारी के नेतृत्व में मानदेय पर नियुक्त पी.टी.ए. शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने भी अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री हरीश रावत से विधानसभा में नर्सरी महिला टीचर टेªनिंग के प्रतिनिधिमण्डल ने भी भेंट कर नियुक्ति के संबंध में अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने सचिव, शिक्षा को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है।