सीएम ने 143 करोड की विभिन्न विकास योजनाओं का किया लोकापर्ण
गौलापार ग्रेटर हल्द्वानी मे सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत, वित्तमंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश, परिवहन मंत्री नवप्रभात तथा श्रममंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल द्वारा संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रों के बीच लगभग 143 करोड की विभिन्न विकास योजनाओं के साथ ही भव्य एवं आधुनिकतम अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया गया। समारोह में 76 करोड की लागत से बनने वाले के अलावा विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के अन्तर्गत गौलापार मध्य एवं पूर्वी के आन्तरिक मार्ग का निर्माण लागत 156.65 लाख, विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के अन्तर्गत बरेली रोड के आन्तरिक मार्गो का पीसी द्वारा निर्माण कार्य लागत 352.60 लाख का शिलान्यास व हल्द्वानी महानगर में काॅलटैक्स से दमुवाढूंगा पनचक्की नहर किमी 2.90 तथा देवलचैड मार्ग दमुवांढूगा पनचक्की से आईटीआई क्रासिंग तक किमी 4.20 तक नहर को कवर कर पुननिर्माण कार्य लागत 3961.27 लाख, विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में हल्द्वानी उपमार्ग के किमी 1,2, व 3 में डीबीएम एवं बीसी द्वारा सुधारीकरण का कार्य लागत 360.12 लाख, हल्द्वानी विद्युत वैकल्पिक व्यवस्था हेतु 33 केवीए रिंग मेनलाईन लागत 177 लाख, तेरह बीघा में 33 केवीए उपकेन्द्र का निर्माण लागत 205 लाख व संयुक्त निदेशक कृषि नवनिर्मित कार्यालय भवन लागत 35 लाख का लोकापर्ण किया गया। उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में आईएसबीटी समय की आवश्यकता है। हल्द्वानी महानगर में बढती जनसंख्या को देखते हुये वाहनो का दबाव भी बढ रहा है, काफी समय से सरकार द्वारा यह अनुभव किया जा रहा था कि कुमाऊं वासियो को बेहतर आवगमन के लिए आधुनिकतम सुविधायुक्त अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल हो। इसके निर्माण होने से उत्तराखण्ड के साथ की कुमायू के लोग देश के विभिन्न राज्यो में सुगम यात्रा कर सकेगे। उन्होने आईएसबीटी के निर्माण को लेकर कुमायू वासियों एव हल्द्वानी वासियो को अपनी शुभकामनाये दी।