मुख्यमंत्री ने 40 नव दम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद
देहरादून/बाजपुर। स्थानीय मैरिज हाल में सर्व धर्म विवाह समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख एवं इसाई धर्म के 40 नव दम्पत्तियों के गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने पर उन्हे आशीर्वाद देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वही समाज आगे बढता है जिस समाज के लोग सामाजिक जिम्मेदारियो को उठाते है। मुख्यमंत्री ने इस महान कार्य को सम्पन्न कराने के लिये हरेन्द्र सिंह लाडी व ढिल्लन परिवार को बधाई दी। उन्होने कहा कि ढिल्लन परिवार के साथ ही बाजपुरवासी भी इस कार्य के लिये बधाई के पात्र है क्योकि वें इस सर्व धर्म विवाह समारोह को पारिवारिक उत्सव मानकर भाग लेते है। उन्होने कहा हमारी सरकार हमेषा गरीबो के लिये कार्य करती है। उन्होने इस अवसर पर सभी धर्म गुरूओं को शाल ओढाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रदेश सरकार विकास कार्यो में 1 हजार करोड से ज्यादा खर्च और करने जा रही है। उन्होने कहा कि देश में उत्तराखण्ड ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां गरीबों के लिए सबसे अधिक विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी धर्मो के बुजुर्ग अनुयायियों के लिए निःशुल्क तीर्थ यात्राओं की व्यवस्था की गई है। अगले वर्ष से हेमकुण्ड साहिब की यात्रा भी प्रारम्भ की जायेगी। उन्होने कहा कि बाजपुर चीनी मिल को आधुनिक बनाये जाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा बाजपुर में मार्च 2016 से पूर्व नर्सिग कालेज की नींव रखी जायेगी। राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने व्यक्तित्व व कार्य से अपनी पहचान बनाई है। उत्तराखण्ड के साथ-साथ बाजपुर भी विकास की दौड मे आगे चल रहा है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार द्वारा विकास के लिए वातावरण बनाया जा रहा है। उन्होने कहा विकास की कोई सीमा नही होती अभी बहुत कुछ करना बाकी है। दर्जाधारी हरेन्द्र सिंह लाडी ने कहा कि सभी धर्म के लोग प्रार्थना व दुआ करे हम इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहेंगे। उन्होने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिंप अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, सहकारी बैंक के अध्यक्ष संजीव आर्य, पूर्व सांसद केसीसिह बाबा, बेगम नूर बानों, हरवंश सिंह ढिल्लन, नारायण सिंह बिष्ट, डीआईजी पुष्कर सिंह सैलाल, सीडीओ आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी केवल खुराना सहित कई जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।