सुजोक एवम योगा पद्धति पर जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित हुए निःशुल्क कैम्प
देहरादून | जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा दिनाक 28 जुलाई 2019 को हाथी बड़कला स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुजोक एवम योगा पद्धति के आधार पर कमर दर्द , जोड़ो का दर्द, माइग्रेन, अलसर, बावासीर , ब्लैड प्रेशर, हाथ पैर का सुन होना, आदि पर निःशुल्क उपचार किया गया | आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का क्षेत्रवासियों द्वारा पूरा लाभ उठाया गया | प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में लोगो द्वारा लाभ उठाया गया | सुजोक पद्धत्ति एवं योगा से लोग परचित हुए | संस्था की योगा / सुजोक की संचालिका किरनदीप कौर एवम उनके सहयोगी टीम अदिति, अल्पना, सुरक्षिता, समन्वयक मोनिका इस निःशुल्क कैम्प की सहभागिता की | जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी संस्था की निदेशिका सारिका प्रधान आयोजित कार्यक्रम में कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य जीवन की एक अहम कड़ी है जो सभी के लिए इस दोनों क्षेत्रों में जानकारी रखना अति आवश्यक है | कार्यक्रम के अंत मे जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजय जोशी द्वारा आयोजित कैम्प सहयोगियों एव क्षेत्रवासियो के प्रति आभार प्रकट के साथ लोगो को शुभकामनाएं दी |