सुनीता मधवाई की टीम हुई विजयी
देहरादून। पैसिफिक माॅल ने माताओं और उनके बच्चों के लिए विशेष फैशन शो का आयोजन किया। पैसिफिक माॅल ने विभिन्न तरह की मौज मस्ती एवं हास्य परिहास के बीच पैसिफिक वल्र्ड प्रीमियर लीग डब्ल्यूपीएल के फाइनल का आयोजन किया, जिसने खेलों की दुनिया में खास तौर पर देहरादून के महिला खेल प्रेमियों के बीच एक नई क्रन्ति का सूत्रपात किया है। पैसिफिक वूमेंस प्रीमियर लीग डब्ल्यूपीएल के महिला क्रिकेट मैच में सुनीता मधवाई की अगुआई वाली लायनेस देहरादून टीम ने 81 रन बनाए जबकि आरती की अगुआई वाली लेडी इंडियन टीम ने 19 रन बनाए। फैशन शो के विजेताओं में दीप्ति छाबड़ा को प्रथम पुरस्कार, मनप्रीत कौर को दूसरा पुरस्कार और रीता चैधरी को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। पैसिफिक माॅल देहरादून के प्रमुख संजीव सरीन ने कहा कि ‘‘यह युवा महिलाओं के लिए यह महज ग्लैमर से भरा आयोजन नहीं था था बल्कि इसने क्रिकेट की दुनिया में नए फार्मेट का अगाज किया है। आने वाले वर्षों फिटनेस शब्द को नये सिरे से परिभाषित किया जाएगा और इसलिए एक तरफ जहां अगर फैशन युवा माताओं को सुंदर एवं ग्लैमरस दिखने के लिए प्रेरित करता है तो दूसरी तरफ उतना ही महत्वपूर्ण लोकप्रिय खेल क्रिकेट युवाओं तथा युवतियों दोनों को आकर्षित करता है जिसमें स्वास्थ्य, एथलेटिक्स एवं फिटनेस बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।