सूर्य ग्रहण पर यह कैसा अंधविश्वास, जानिए खबर
नई दिल्ली। आज भी हमारे देश में अन्धविश्वास की बेड़िया लोगो को जकड़ी हुई है उसका उदाहरण सूर्य ग्रहण के दिन देखने को मिला | सूर्य ग्रहण हुआ देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। इसी बीच कुछ सूर्यग्रहण के कारण कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मान्यताएं भी सामने आयी। ऐसी ही एक मान्यता सामने आयी कर्नाटक के गुलबर्गा से, जहां जिंदा बच्चों को जमीन में ही गाड़ दिया गया। बता दें कि भारत में गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे शुरू हुए इस ग्रहण का असर दोपहर डेढ़ बजे तक रहा। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा का कार्यक्रम जारी रहा। बच्चों की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीर में साफ़ दिख रहा है कि बच्चों के पूरे शरीर को जमीन में मिट्टी के अंदर गाड़ दिया गया है। उनका सिर्फ चेहरा दिख रहा है।