सूर्य ग्रहण से खत्म होगा कोरोना संकट : डॉ केएल सुंदर कृष्णा
जरा हटके | पूरी दुनिया मे भय और दहशत का माहौल पैदा कर देने वाले खतरनाक कोरोना वायरस के दिन अब गिनती के रह गए हैं।यह दाबा किया है चेन्नई के एक विज्ञानी ने। वैज्ञानिक की माने तो सूर्य ग्रहण से इस महीने लगने वाले सूर्य ग्रहण पर यह खत्म हो जाएगा। 21 जून को सूर्य ग्रहण लग रहा है । डॉ केएल सुंदर कृष्णा का कहना है कि पिछले साल 26 दिसंबर को लगे सूर्य ग्रहण और कोरोना वायरस के विस्फोट के बीच सीधा संबंध है। डॉ कृष्णा के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर घबराने कि जरूरत नहीं है। यह एक स्वभाविक प्रक्रिया है जो सौरमंडल में हो रही है। सूर्य की किरणें और सूर्य ग्रहण इस वायरस के लिए प्राकृतिक इलाज होगा।