सैलरी करोड़ों की परन्तु टेंट में रहने को मजबूरी
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमेरिका के सिलिकन वैली में सोशल मीडिया साइट ट्विटर में नौकरी और साल भर की बेसिक सैलरी 1 करोड़ रुपये से अधिक. यह इंजीनियर सैनफ्रांसिस्को के बे एरिया में अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ किसी तरह से गुजर बसर कर रहा है.नौकरी और ऐसी सैलरी के बावजूद सोशल मीडिया साइट ट्विटर में अमेरिका पहुंचकर अपना सपना पूरा नहीं कर सकता क्योंकि वह किसी तरह से अपने घर का खर्च चला रहा है. अखबार के मुताबिक बीते पांच साल में अमेरिका के सिलिकन वैली में बढ़ती सैलरी ने अगर किसी को अमेरिकन ड्रीम के लिए लुभाया है तो वहां कई मकान के लिए रेंट में हुए कई गुना इजाफे ने उनके सपने को पूरा होने से रोक दिया है. सिलिकन वैली में यह शहर रेंट के मामले में दुनिया का सबसे महंगा शहर है. सैनफ्रांसिस्को में दो कमरे के छोटे से घर के लिए प्रति माह 3000 डॉलर का रेंट इसका सालभर का सबसे बड़ा खर्च है. इस दो कमरे के घर के लिए मकान मालिक के पास दो बैचलर इंजीनियर से 2000 डॉलर प्रति रूम रेंट की पेशकश है.दि गार्जियन इस शहर में घर का रेंट सिर्फ आईटी इंजीनियर को नहीं परेशान कर रहा है जो कि शहर में सबसे ज्यादा कमाई करते हैं.