स्कूल आॅफ फाइन आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट के सदस्य सीएम से मिले
बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत से अभिव्यक्ति स्कूल आॅफ फाइन आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट की ओर से मीना गर्ग एवं अरूणा गर्ग ने भेंट की। मुख्यमंत्री रावत को फ्रेंच कला डेकोवेज की कलाकृति से निर्मित केत्ली एवं ट्रे भेंट की गई, जिसकी मुख्यमंत्री ने अत्यधिक सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि है आर्ट जीवन की दर्पण होती | अभिव्यक्ति स्कूल आॅफ फाइन आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम आर्ट गैलरी के रूप में 2006 से कार्यरत है। इस संस्थान में सभी आयु के विद्यार्थियों को पेन्टिग एवं हस्तकला से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है एवं उनकों रोजगार से संबंधित विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षिण किया जाता है। पेन्टिग एवं क्राफ्ट के प्रशिक्षण के साथ-साथ देश-विदेश के आर्ट स्कूलों में प्रवेश हेतु गाइड लाइन प्रदान करता एवं पोर्टफोलियों भी बनवाया जाता है।‘अभिव्यक्ति’ द्वारा विशेष रूप से उत्तराखण्ड राज्य के युवाओं को कला में प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। समय-समय पर कला प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाता है। देहरादून नगर एवं उससे बाहर जाकर भी कला प्रदर्शनियों में प्रतिभाग किया जाता रहा है।