स्टेशन का नाम परिवर्तन पर “सोशल मीडिया” सक्रिय, जानिये खबर
लखनऊ। मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब जनसंघ के नेता दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर किया जाएगा। इसके लिए योगी सरकार के फैसले को गृह मंत्रालय ने हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि जून में यूपी सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। जुलाई में गृह मंत्रालय को यूपी सरकार से एनओसी मिल गई। सरकारी नियमों के मुताबिक किसी स्टेशन, गांव, शहर का नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को गृहमंत्रालय ने एनओसी लेना जरूरी होता है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट यूपी सरकार को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो, ज्योग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया, डाक विभाग और रेलवे मंत्रालय ने गृहमंत्रालय से कहा है कि उन्हें स्टेशन का नाम बदले जाने से कोई समस्या नहीं है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि किसी भी एजेंसी ने कोई भी प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं दी। एक बार राज्य सरकार को एनओसी मिल जाएगा तो उसके बाद वह स्टेशन का नाम बदल सकती है। हालांकि इस कदम पर जहा एक तबका खुशी मना रहा है तो एक तबका सोशल मीडिया पर लोगो द्वारा इसका विरोध भी हो रहा है | उत्तर प्रदेश के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की तरफ से डाक विभाग और जीएसाई को जानकारी देते हुए एक आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी ताकि आम लोगों को मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन रखे जाने के बाद किसी समस्या का सामना न करना पड़े।जी हां, योगी सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम जनसंघ के नेता दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का फैसला लिया है, जिसे अब गृह मंत्रालय की भी मंजूरी मिल गई है। बता दें, दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कई योजना भी वर्तमान में विद्यमान है, जोकि मोदी सरकार से ही दिया गया है। दीनदयाल उपाध्याय बाल शिक्षा ज्योति योजना जल्द ही इस नाम के लिए छ यूपी सरकार को भेज दिया जाएगा ! इसके साथ उन्होंने कहा “इंटेलिजेंस ब्यूरो ज्योग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया, डाक विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से कहा है कि उन्हें स्टेशन का नाम बदले जाने में कोई समस्या नहीं है।” गौरतलब है कि किसी भी स्टेशन, गांव और शहर का नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को गृह मंत्रालय ने छव्ब् नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट दिया जाता है। इससे पहले यूपी सरकार ने आगरा एयरपोर्ट का नाम दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का फैसला लिया था, इसके अलावा पिछले महीने मथुरा के पास फराह टाउन रेलवे स्टेशन का नाम भी उपाध्याय के नाम पर रखने के लिए छव्ब् जारी की थी।