स्वाइन फ्लू दून में फिर दी दस्तक
देहरादून | स्वाइन फ्लू एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब तक तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में हो चुकी है। अभी से ऐसे मामले आने पर स्वास्थ्य विभाग भी हैरत में है। स्वाइन फ्लू के मामले अमूमन अगस्त से मार्च के बीच सामने आते हैं। मगर, इस दफा अप्रैल से जुलाई के बीच भी स्वाइन फ्लू की मौजूदगी चौंकाने वाली है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस रावत का कहना है कि अस्पताल प्रशासन से इस विषय में जानकारी ली जा रही है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके बिहारी ने बताया कि बीती छह जुलाई को दून निवासी एक व्यक्ति में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इससे पहले दो अप्रैल को सहारनपुर निवासी महिला और 22 मई को कौलागढ़ निवासी मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। ऐसे में अस्पताल में 12 बेड का एक वार्ड स्वाइन फ्लू के रोगियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। मेडिसिन विभाग के डॉ. योगेश ढांढ को स्वाइन फ्लू का नोडल अधिकारी बनाया गया है। अस्पताल की मोलिक्यूलर लैब में स्वाइन फ्लू की जांच की जाती है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि स्वाइन फ्लू 30 डिग्री से कम तापमान पर ही फैलता है। यह हैरानी की बात है कि इस बार अप्रैल से जुलाई के बीच भी स्वाइन फ्लू के केस सामने आए हैं।