स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता
देहरादून | आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा दीप्लोक स्थित टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रधानाध्यापिका सारिका चौधरी द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है स्वामी विवेकानंद ने पश्चिमी जगत को भारत के वेदांत दर्शन से परिचित कराया विश्व धर्म संपर्क संसद में उनके ओजस्वी भाषण ने विश्व को भारत और उसकी सांस्कृतिक समृद्धि की ओर आकर्षित किया उनके शब्दों में अद्भुत ओज था इसलिए प्रतिवर्ष उनकी जन्म जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है आज उनकी जन्म जयंती पर स्वामी विवेकानंद को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके गुणों का अनुकरण करें उनके दिखाए मार्ग पर चलें और बच्चों को भी उस मार्ग पर चलने की प्रेरणा दें उस ।कड़ी में उनको भी जोड़ें जिस तरह आज हमने यह ऑनलाइन प्रतियोगिता करके बच्चों को उनके जीवन चरित्र से उनको जोड़ा है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक आकर्षक व्यक्तित्व ओजस्वी वक्ता अत्यंत प्रतिभाशाली गुणों से युक्त नवजागरण के अग्रदूत थे तथा भारतीय शिक्षा के क्षेत्र में इनका अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। भारत के प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को श्री विवेकानंद जी की जीवनी अवश्य पढ़ाई जानी चाहिए ताकि बच्चे उनसे प्रेरणा ले और उनके नक्शे कदम पर चलने के का प्रयास कर सके जिससे बच्चों का आध्यात्मिक चारित्रिक धार्मिक शारीरिक मानसिक विकास हो सके एवं उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना भी जागृत हो।
प्रथम आने वाले विद्यार्थियों की सूची
मयंक शर्मा ,बुशरा इलाहीन , आरूष , सृष्टि कुमारी ,आर्यन मौर्य
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची
खुशबू कुमारी, पूजा बिष्ट, ओम कपूर, अमित भगत ,अभय कुमार, पवन सिंह चौहान, सूरज कुमार। प्रथम स्थान 5 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान 7 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया कुल 50 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।