हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया, 51% बच्चे पास
हरयाणा बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी किया, बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर रिजल्ट जारी किया है. नतीजों के मुताबिक इस बार कुल 51.5 फीसदी बच्चे पास होने में सफल रहे. गौरतलब है कि इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3,83,499 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जबकि 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों की संख्या 2,46,462 थी. बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत के लिए दो वेबसाइट का विकल्प भी दिया है. इनमें bseh.org.in और indiaresults.com शामिल हैं. गौरतलब है कि इस बार की परीक्षा में जींद के कार्तिक ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे स्थान पर तीन छात्र रहे हैं. इनके नाम हैं सेलीना यादव, सोनाली, हरिओम. जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा में तीसरे स्थान पर भी इस बार संयुक्त रूप से तीन छात्र रहे हैं. इन तीनों के नाम हैं रिया, पारस प्रीति और जिज्ञासा.