हरीश रावत ने केदारनाथ पुर्नर्निमाण के सदस्यों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को गौचर में केदारनाथ पुर्नर्निमाण के लिए आवश्यक भारी मशीनरी पहुचानें वाले वायु सेना के एमआई-26 हैलीकाप्टर की 26 सदस्यीय टीम के विदाई समारोह में टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के पुर्नर्निमाण कार्यो में दिये जा रहे सहयोग के लिए भारतीय वायुसेना, निम व स्थानीय प्रशासन ने जो कार्य किया है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्हांेने कहा कि एमआई-26 के माध्यम से पुर्नर्निमाण कार्यो के लिये जो मशीनें केदारनाथ पहुंचाई गई है, उससे पुर्नर्निमाण कार्यो में तेजी आयेगी। इससे देश व दुनिया में सुरक्षित केदारनाथ व सुरक्षित उत्तराखण्ड का संदेश भी गया है। कार्यक्रम में वायुसेना के विंग कमाण्डर जीएस तुंग, विंग कमाण्डर एस विनय कुमार, विंग कमाण्डर एएस बाजवा, स्क्वाईड्रन लीडर टी0 खरे, एमएस अली, एके डोडी प्रमुख थे। इस अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष अनूसुइया प्रसाद मैखुरी तथा अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में निम के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल, रूदप्रयाग के डीएम डाॅ0 राघव लंगर, डीएम चमोली अशोक कुमार, रूद्रप्रयाग एसपी वीजे सिंह, चमोली एसपी एसके मीणा सहित रूद्रप्रयाग एवं चमोली जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।