हिप्र में होने वाले विस चुनाव को लेकर हुई पुलिस की समन्वय बैठक
हिमाचल प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में शिमला में एक अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, हरियाणा, पुलिस महानिक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पंजाब, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, चंडीगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ रहे। बैठक में उत्तराखण्ड से केवल खुराना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्मिक ने प्रतिभाग किया। बैठक में हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निम्न बिन्दुओं पर विचार किया गया। विधानसभा चुनाव के दौरान अन्तर्राज्यीय सीमाओं को सील किये जाने, अन्तर्राज्यीय अपराधियों/असामाजिक तत्वों की रोकथाम व उनके सम्बन्ध में सूचनाओं का आदान-प्रदान शराब एवं ड्रग्स की तस्क पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई। खुराना ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर 93 बैरियर स्थापित हैं जिन पर हिमाचल प्रदेश द्वारा अपनी सीमा में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, हिमाचल-उत्तराखण्ड सीमा पर 14 बैरियर स्थापित हैं, जिन पर शीघ्र ही उत्तराखण्ड की सीमा में भी सीसीटीवी कैमरे लगाना अपेक्षित हैं। साथ ही उक्त चुनाव के दौरान विभिन्न महानुभावों के हिमाचल प्रदेश भ्रमण के दौरान उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न संसाधन जैमर, बुलेट प्रुफ कार आदि उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गई है।