100 दिन पूरे किए फुटबॉल कोचिंग देते हुए उत्तराखंड के राष्ट्रीय फुटबॉल कोच विरेन्द्र सिंह रावत पूरे किए 100 दिन
देहरादून | 15 मार्च 2020 से कोरोना वाईरस महामारी ने जब दस्तक दी थी पूरे भारत वर्ष मे तब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 130 करोड़ जनता की सुरक्षा के लिए कुछ कड़े नियम और लॉक डाउन की शुरुआत की थी | इस लॉकडाउन के समय से ही विरेन्द्र सिंह रावत को तभी से अभास हो गया था कि ये महामारी लंबी चलेगी 15 मार्च से 24 जून तक समाज के उत्थान के लिए 100 दिनों मे बहुत कुछ किया सोशल मीडिया के द्वारा, अखबार के द्वारा, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा अवगत करा कर समाज के आम नागरिक का मनोबल बढ़ाया | रावत ने इस दौरान प्रत्येक कार्य किया और समाज को भी बताया सोशल मीडिया के द्वारा घर पर रहे, मस्त रहे, परिवार को समय दिया, रोटी बनाई, खाना बनाया, झाड़ू मारा, पोछा मारा, हर काम मे सहयोग किया, साफ सफाई करी, तनाव से मुक्त रहे, पुताई और पेंट किया, नल और बिजली ठीक करी, खुद मजदूर बने, पैसे बहुत ही हिसाब से खर्च किए, सामाजिक कार्य किए पुलिस कर्मचारी को जूस पिलाया, गरीबो की खाना खिलाया, रक्तदान किया, डांस किया, नकारात्मक को छोड़ कर सकारात्मक को अपनाया, देश की राजनीति पर परिचर्चा की, जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी से निभाया, सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग किया और बताया, शासन और प्रशासन के नियमों का पालन किया, फिटनेस, अनुशासन,ज्ञान, एकता, खानपान, तेल मालिश, फुटबाल कोचिंग और अन्य कोचिंग, फिफा के 17 नियम से अवगत, फोरमेशन, कोरोना की अपडेट आदि से अवगत कराया अपने 5 किरायेदारों का किराया 2 माह का माफ किया, देहरादून फुटबाल एकाडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच होने के कारण अपने कोचिंग के 250 बचों की 4 महा की फीस माफ की, कोच और रेफरी को बिना कोचिंग के भी सैलरी दी आदि अन्य प्रकार के कार्य कर सभी का हौसला अफजाई किया जिसके कारण पूरे उत्तराखंड, भारत और विदेश से लाखो लोगों ने देखा और अपना मनोबल बढ़ाया और अपनी ईएमयूनिटी ( रोग प्रतिरोधक क्षमता) को बढ़ाया, इस दौरान एक गढवाली गाना म्यूजिक एल्बम ” उत्तराखंड की शान भेजी विरेन्द्र सिंह रावत” जो की पहली बार भारत मे खेल पर बना गाना लॉन्च किया जिसको 20 दिन में 25000 लोगों ने देखा आनंद लिया विदिति हो कि इस दौरान रावत के उचित कार्य करने पर भारत की प्रसिद्ध पत्रिका जी टाउन सोसाइटी ने रावत को पूरे भारत से excellence award” बेस्ट फुटबॉल कोच 2020 ” के प्रमाण पत्र से नवाजा गया और 100 दिन पूरे होने पर सभी जनता को बधाई और शुभकामनायें भी दी |
Best online portal