13 और स्मार्ट सिटी की घोषणा , देहरादून की नो एंट्री
केंद्र सरकार ने आज 13 राज्यों में से 13 और स्मार्ट सिटी की घोषणा की। 23 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में से 23 शहरों के लिए आयोजित की गई फास्ट ट्रैक प्रतिस्पर्धा के विजेताओं की सूची में लखनऊ अव्वल रहा। वर्तमान सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विजेताओं की घोषणा करते हुए शहरी विकास एवं आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले शहरों ने स्मार्ट सिटी संबंधी योजनाओं की गुणवत्ता में 25 फीसदी से भी ज्यादा तक की बेहतरी दर्ज की है, ताकि चयन योग्य बन सकें। इन 13 शहरों के चयन के साथ ही 25 राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश अब स्मार्ट सिटी मिशन के दायरे में आ गये हैं। इस अवसर पर नायडू ने ‘शहरी पुनरुत्थान : मई, 2014-मई, 2016’ नामक प्रकाशन का विमोचन करते हुए पिछले दो वर्षों के दौरान शहरी नियोजन एवं शासन के प्रति दृष्टिकोण में आये अहम बदलाव के साथ-साथ शहरी पुनरुत्थान में मुख्य योगदान देने वाले तत्वों और तेजी से हुए बदलाव का विवरण पेश किया। नायडू ने बताया कि प्रथम 20 स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल होने में विफल रहने वाले लखनऊ ने स्मार्ट सिटी संबंधी अपनी योजना की गुणवत्ता में 19 फीसदी सुधार किया है और इसके साथ ही वह चुनिंदा सूची में शामिल हो गया है। फास्ट ट्रैक प्रतिस्पर्धा के अन्य विजेता ये हैं : वारंगल, तेलंगाना (13 फीसदी), शिमला, हिमाचल प्रदेश (27 फीसदी), चंडीगढ़ (9 फीसदी), रायपुर, छत्तीसगढ़ (25 फीसदी), न्यू टाउन कोलकाता (11 फीसदी), भागलपुर, बिहार (25 फीसदी), पणजी, गोवा (9 फीसदी), पोट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप (26 फीसदी), इम्फाल, मणिपुर (27 फीसदी), रांची, झारखंड (27 फीसदी), अगरतला, त्रिपुरा (25 फीसदी) और फरीदाबाद, हरियाणा (12 फीसदी)। इन 13 शहरों का चयन फास्ट ट्रैक प्रतिस्पर्धा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है। इनका चयन स्मार्ट सिटी चैलेंज प्रतिस्पर्धा के प्रथम दौर में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों द्वारा तय किये गये बेंचमार्क के आधार पर भी किया गया है, जिसमें प्रथम 20 शहरों का चयन 98 मिशन शहरों में से किया गया था। इसमें इस बार भी देहरादून २ अंको से पिछड़ गई | देहरादून इस बार लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सकी |