15 अगस्त को सभी स्कूल कालेज निकाले प्रभात फेरी:सरकार
मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को देहरादून परेड ग्राउंड में सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत थल सेना, पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, प्रांतीय रक्षक दल, होमगार्ड, एन.सी.सी. केडेट्स, स्काउट गाइड द्वारा आयोजित परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से शिष्टाचार भेंट करेंगे और उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगे। मुख्य सचिव एन. रवि शंकर ने बुधवार को सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। स्कूलों, काॅलेजों में प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाए। खेलकूद, विचार गोष्ठी, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। बैठक में बताया गया कि 14 अगस्त की सायं 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक सभी चैराहों पर देश भक्ति के गीतों का प्रसारण लाउड स्पीकर के माध्यम से किया जायेगा। 14 अगस्त को संस्कृति विभाग द्वारा कवि सम्मेलन/मुशायरे का आयोजन देहरादून नगर निगम के टाउन हाल में किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9 बजे सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा किया जायेगा और राष्ट्रीय एकता, अखंडता की शपथ दिलाई जायेगी। 14 और 15 अगस्त की सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी सरकारी भवनों को प्रकाशमान किया जायेगा। इसके साथ ही तहसील, ब्लाॅक और पंचायत स्तर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाये जायेंगे। बैठक में सचिव सूचना मो. शाहिद, सचिव पर्यटन उमाकांत पंवार, सचिव सिंचाई आनंद वर्धन, महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा, सचिव सचिवालय प्रशासन पी.एस.जंगपांगी, अपर सचिव सूचना अक्षत गुप्ता, एसएसपी देहरादून पुष्पक ज्योति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।