वनडे मैच का आयोजन 40-40 ओवरों का हो : रवि शास्त्री
देहरादून | भारत में इस वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। इस बड़े टूर्नामेंट में अब सात महीने से भी कम समय बाकी है। इसी बीच, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टूर्नामेंट का आयोजन 40-40 ओवरों के फॉर्मेट में होना चाहिए। शास्त्री का मानना है कि वनडे फॉर्मेट में अब लोग ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में इस फॉर्मेट को रोमांचक बनाने के लिए 10-10 ओवर घटाने चाहिए। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, “वनडे क्रिकेट के बने रहने के लिए मुझे लगता है कि इसे भविष्य में 40 ओवर के खेल तक सीमित कर देना चाहिए।” शास्त्री ने कहा कि दर्शकों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला करना चाहिए। शास्त्री ने इस बात का उदाहरण दिया कि जब कपिल देव के नेतृत्व में भारत ने 1983 में वनडे विश्व कप जीता था तो यह 60 ओवर का टूर्नामेंट था, जिसे घटाकर बाद में 50 ओवर का कर दिया गया।