41 वर्षीय अमेरिकन टेमिली ने 23 वर्षीय हितेश से की शादी
अहमदाबाद। अमेरिका की 41 वर्षीय टेमिली ने अहमदाबाद के 23 वर्षीय हितेश की ऑनलाइन चैटिंग के दौरान हुई दोस्ती प्रेम में बदली और से शादी कर ली। टेमिली ने अहमदाबाद आकर हितेश से चोटिला मंदिर में शादी की और इसके बाद कोर्ट मैरिज की।हितेश से मिलने आई थीं, कर ली शादी |यह दोनों एक-दूसरे से पूरी तरह से अनजान थे। हितेश को ठीक से अंग्रेजी भी नहीं आती। पहले तो ऑनलाइन चैटिंग में हितेश ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में टेमिली से बात की। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों ने वीडियो कॉल से बातचीत शुरू कर दी। एक साल तक दोनों के बीच यह सिलसिला चलता रहा। कुछ दिनों पहले ही टेमिली अहमदाबाद पहुंची और हितेश से शादी कर ली। एक अखबार को जानकारी देते हुए हितेश ने कहा की हम दोनों की जान पहचान फेसबुक के द्वारा हुआ यह सिलसिला १ साल तक चलता रहा अब हम दोनों ने शादी कर लिए है और जल्द ही टेमीली के साथ अमेरिका जा रहे है |