5 साल बाद एक साथ काम करेंगे , इम्तियाज अली और रणदीप हुड्डा
लगभग 5 साल बाद एक बार फिर रणदीप हुड्डा और डायरेक्टर इम्तियाज अली साथ में काम करेंगे। पिछली बार दोनों ने फिल्म ‘हाईवे’ में साथ काम किया था जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। अभी रणदीप ने इम्तियाज की अगली फिल्म के लिए शूटिंग की है जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में हैं। जानकारी हो कि इस फिल्म के बड़े हिस्से को शूट किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इसे 2020 के वैलंटाइंस डे पर रिलीज होगी। रणदीप मे हाल में इम्तियाज के साथ एक फोटो शेयर करते हुए घोषणा की है कि उन्होंने इस फिल्म का अपना शेड्यूल पूरा कर लिया है। इम्तियाज की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इम्तियाज अली की अगली फिल्म में मेरी शूटिंग खत्म हुई। हाईवे के 5 साल बाद काम करना बहतरीन रहा। उनके साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। एक व्यक्ति के तौर पर, एक आर्टिस्ट के तौर पर खुद को दोबारा पहचाना। पूरी टीम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।’ इम्तियास ने भी रणदीप के साथ अपना एक फोटो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, एक आदमी हमेशा अपना सपना पूरा करता है, एक बार फिर साथ काम करना ताजगीभरा रहा।