एक मन्दिर ऐसा जहाँ लगता है चाउमीन-नूडल्स का भोग !
एक ऐसा मंदिर है कोलकाता के टंगरा इलाके में जहां प्रसाद में नूडल्स और फ्राइड राइस का भक्तों में बांटा जाता है। मां को चाइनीज व्यंजन का भोग लगता है और फिर यही प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया जाता है। इसी वजह से इस मंदिर का नाम चाइनीज काली मां पड़ गया है। 55 साल के इसोन चेन इस मंदिर की देखभाल करते हैं। इस मंदिर के पीछे जिस कहानी का जिक्र होता है उसमें एक चीनी बच्चे का जुड़ाव भी है। दरअसल, इस मंदिर में काफी समय से बीमार चल रहे एक चीवी बच्चे को लाया गया था। यहां आते ही उसकी बीमारी खत्म हो गई। इसके बाद चीनी लोगों का विश्वास इस मंदिर के प्रति काफी गहरा हो गया। तभी से यह लोग यहां पूजा-पाठ करने लगे। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यहां प्रणाम भी चीनी शैली में ही किया जाता है। 60 साल पुराने इस मंदिर में काली पूजा के दौरान काफी लोग मां के दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर में माता के सामने कैंडल्स और चाइनीज अगरबत्तियां जलाईं जाती है।