दुनिया की सबसे मोटी महिला को किया जा रहा पतला
इमान को 500 किलोग्राम वजन होने की वजह से मुंबई लाने में डॉक्टरों को खासा मश्क्कत करनी पड़ी. बतादें कि मुंबई में अहमद की सर्जरी नि:शुल्क हो रही है. ऑपरेशन के लिए 450 किलोग्राम की टेबल का इंतजाम किया गया है, जिस पर अहमद का ऑपरेशन हो रहा वजन ज्यादा होने की वजह से इमान पिछले 25 वर्षों से अपने घर से बाहर नहीं निकलीं. जब मुंबई में इलाज की बात आई तो इमान को घर से निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. बचपन में कुछ ऐसी दिखती थीं इमान अहमद. हालांकि इमान का वजन बचपन से ही बढ़ना शुरू हो गया था. पर शुरुआती दौर में उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. धीरे-धीरे इमान का बाहर खेलना भी बंद हो गया और घर में अपना ज्यादातर समय काटने लगीं. ऐसे में उनका वजन और बढ़ता चला गया.