देहरादून में जाम का झाम….
आज की भगती-दौडती जिंदगी में सबको इतने व्यस्त हो गए हैं कि सबको जल्दी है अपने गंतव्य तक पहुंचने की। वक्त की दौडती रफ्तार में ट्रेफिक से बदहाल है दून शहर जिसमें कुछ दिनों से यातायात जाम से लोगों को कई परेषानियों का सामना पड रहा। छात्र स्कूल-काॅलेजों में सही वक्त पर नहीं पहुंच पाते हैं। कुछ लोगों की जिंदगी दाव पर लग जाती है जब कोई इतनी मेहनत के बावजूद परीक्षा हाॅल में समय पर नहीं पहुंच पाताहै तो कोई जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा व्यक्ति समय पर अस्पताल न पहुंच पाने पर अपनी जान गवा बैठता है। ट्रेफिक जाम के कई कारण जैसे-आज हर तबके के पास गाडियां हैं पहले सिर्फ उच्चवर्ग के पास ही गाडियां होती थी,साइकिल का उपयोग होता था।
– हिना आज़मी (साईं इंस्टीट्यूट)” मास कम्युनिकेशन