योगगुरु बिक्रम चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट
विवादित योगगुरु बिक्रम चौधरी जो मूलरूप से भारतीय है अमेरिका की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। उन पर उनकी पूर्व लीगल एडवाइजर मीनाक्षी ‘मिकी’ जाफा बोडेन ने रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में चौधरी को उन्हें 43 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर देने थे, जो उन्होंने नहीं दिए। इसके बाद कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज एडवर्ड मॉर्टन ने बुधवार को चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया। साथ ही ये भी कहा कि चौधरी 8 मिलियन डॉलर (51.6 करोड़ रुपए) देकर अपनी जमानत करवा सकते हैं। कोर्ट में चौधरी की तरफ से कोई वकील नहीं पेश हुआ। बता दें कि चौधरी ने पिछले साल दावा किया था कि कानूनी फीस के तौर पर कई मिलियन डॉलर चुकाने के बाद वह करीब दिवालिया हो चुके हैं। चौधरी पर 2013 में उनकी पूर्व लीगल एडवाइजर मीनाक्षी ने रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में कोर्ट ने इसी साल जनवरी में मीनाक्षी के पक्ष में फैसला सुनाया था और चौधरी को उन्हें मुआवजा देने का आदेश दिया था।