अन्ना की मोदी को बहस की चुनौती
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ मोर्चा खोले अन्ना हजारे ने इस कानून पर प्रधानमन्त्री मोदी को बहस की चुनौती दी है | गौरतलब है पहले ही मोदी सरकार इस बिल को लोकसभा में पारित करा चुकी है | परन्तु वंहा पास हुए कई प्रावधानों को विपक्ष राज्यसभा में बदलने के लिए दबाव बना सकता है | इस समय लगभग सभी विपक्षी पार्टियों सहित बीजेपी की सहयोगी शिवसेना और अकाली दल भी इस विधेयक के विरुद्ध है |
जब अन्ना से एक मिडिया कर्मी द्वारा कहा गया की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस विवादित बिल पर किसी से भी बहस की पेशकश की है तो अन्ना का कहना था की गडकरी की तैयारी अभी बहुत ढीली है | हम इस मामले पर कैमरा के सामने प्रधानमन्त्री से बहस करना चाहते है |
अभी राष्ट्रीय जनता दल सरकार के परितवर्तित किए गए भूमि बिल के विरूद्ध अभियान चला रहे सामाजिक सदस्यों अन्ना हजारे ने आज इस लोकसभा में पास हुए कानून के विवादास्पद प्रावधानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके लिए खुली बहस करने की चुनौती दे डाली।
पहले ही बिल पर मुस्किलो में फंसी बीजेपी के लिए अन्ना की यह चुनौती एक नया सर दर्द साबित हो सकती है |