क्रिकेट : रवि शास्त्री कोच की दौड़ में सबसे आगे
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच तनातनी का परिणाम कुंबले के इस्तीफे के रूप में सामने आया. अब बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति को जल्द ही टीम के लिए नया कोच तलाशना होगा. हालांकि बोर्ड ने इसके लिए आवेदन पहले ही मंगा लिए हैं, लेकिन देखने वाली बात होगी कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की समिति प्राप्त आवेदनों में से ही किसी एक को चुनती है या फिर एक बार फिर लीक से हटकर फैसला लेगी. हम आपको टीम इंडिया के कोच पद के लिए आए 5 आवेदकों और प्रमुख दावेदारों के साथ ही कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई की संभावित पसंद के बारे में बताने जा रहे हैं। टीम इंडिया के कोच पद के लिए वीरेंदर सहवाग, टमिं मूडी, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश और रिचर्ड पायबस ने आवेदन किए हैं. हालांकि कप्तान विराट कोहली की संभावित पसंद के बारे में बात करें, तो माना जा रहा है कि इनमें से कोई भी उनकी लिस्ट में नहीं है। मीडिया रिपर्टर की मानें, तो कप्तन विराट कोहली की पहली पसंद टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री हैं. वास्तव में विराट कोहली को कप्तानी दिए जाने के समर्थकों में भी शास्त्री सबसे आगे थे और दोनों की ट्यूनिंग का काफी अच्छी थी. माना जाता है कि जब अनिल कुंबले को कोच के लिए शास्त्री पर तरजीह दी गई थी, तो उस समय भी कोहली इसके लिए तैयार नहीं थे और वह शास्त्री को ही चाहते थे, लेकिन सौरव गांगुली ने शास्त्री को किनारे कर दिया था और इस पर काफी विवाद भी हुआ था. खबरों के अनुसार 23 मई को चैंपियंस टन्न्फिंी के लिए टीम इंडिया के इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोहली ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण से मिलकर रवि शास्त्री के नाम पर विचार करने की बात कही थी।