दिव्यांग मिनी के आगे नहीं आया दिव्यांगता , बनी पीसीएस अधिकारी
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 जुलाई को मध्य प्रदेश पीसीएस-2016 का रिज़ल्ट आउट किया जिसमें दौलतगंज में रहने वाली मिनी अग्रवाल को भी क़ामयाबी मिली है. मिनी आंशिक रूप से दिव्यांग हैं.विदित हो की मिनी की ज़िन्दगी सामान्य नहीं थी. मिनी की लम्बाई महज ढाई फ़ीट है. लेकिन इसकी परवा न कर इनके हौसले आसमान छूते थे. मिनी इंदौर में श्रम अधिकारी के रूप में डिपार्टमेंटल ट्रेनिंग कर रही हैं. इस साल के मध्यप्रदेश पीसीएस परीक्षा में मिनी को सहायक संचालक उद्योग प्रबंधक की पोस्ट मिली है. सन 2000 मिनी के पैरों के चार मेजर ऑपरेशन हुए थे, जिसकी वजह से इन्हें 8 साल तक बेड पर रहना पड़ा था. इसके बाद इन्होंने किसी तरह 12वीं की परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन तीन साल के लिए इनकी पढ़ाई रुक गई. 3 साल पढ़ाई से ब्रेक लेने के बाद मिनी ने बीकॉम में एडमिशन लिया और 2012 में पहली बार मध्य प्रदेश पीसीएस का एग्जाम दिया. मिनी ने अपनी सफ़लता का श्रेय माता-पिता को दिया है.