19 साल पुराने टिकट पर हवाई सफर , जानिए खबर
अमेरिका के नाॅर्थ कैरोलिना के रहने वाले जाॅन वाॅकर बडे खुशकिस्मत निकले। उन्हें 19 साल पुराने हवाई टिकट पर यात्रा करने का मौका मिला। दरअसल जनवरी, 1999 में उन्होंने एक शादी में जाने के लिए 400 डाॅलर में विमान का टिकट खरीदा, लेकिन जा नहीं सके। उन्होंने कंपनी में फोन करके टिकट रद करवाकर पैसे वापस मांगे। कंपनी ने उन्हें पत्र भेजकर बताया कि धनराशि तो नहीं लौटाई जा सकती, लेकिन इसके बदले उन्हें आगे यात्रा करने दी जाएगी। उस समय जाॅन को कहीं नहीं जाना था, तो उन्होंने पत्र और टिकट बक्से में रखा और फिर भूल गए। हाल ही में जब वह अपना कमरा साफ कर रहे थे, तो उन्हें वह टिकट दिखा। किस्मत आजमाने के लिए उन्होंने कंपनी ने आनाकानी की, फिर मामले का अनोखापन देखते हुए उन्हें नया टिकट जारी किया। महंगाई बढने के कारण इस नए टिकट का दाम 570 डाॅलर है।





















