जब इंस्पेक्टर ने पेश की अनूठी मिसाल….
हैदराबाद | अपनी ड्यूटी के दौरान हैदराबाद में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे उन्होंने ना सिर्फ पुलिस विभाग की शान बढ़ाई है बल्कि इंसानियत की एक मजबूत मिसाल पेश की है। दरअसल, इस इंस्पेक्टर ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए सात साल के एक बच्चे को बचाया और उसके इलाज के लिए अपनी जेब से पैसे भी भरे। सर्कल इंस्पेक्टर महेश एक बच्चे को अपनी पट्रोलिंग कार से निकालकर अस्पताल के अंदर ले जा रहे हैं। बाद में पता चला कि 7 साल के इस बच्चे का ऐक्सिडेंट किसी कार से हो गया था। इंस्पेक्टर महेश बच्चे को अपनी गोद में उठाकर ले आए और अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्चे के माता-पिता पैसे देने में सक्षम नहीं थे इसलिए इंस्पेक्टर महेश ने इलाज के लिए बिल का भुगतान भी अपने पैसों से ही किया।