चीनी राष्ट्रपति का बढ़ सकता है कार्यकाल
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति ने रविवार को राष्ट्रपति के 2 कार्यकाल की सीमा हटाने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद संभवत: राष्ट्रपति शी जिनफिंग को दूसरे कार्यकाल के बाद भी सत्ता में बने रहने का रास्ता खुल जाएगा। जिनपिंग का कार्यकाल 2023 तक है। चीन के संविधान में इस बात का प्रावधान है जिसमें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यकाल 2 से ज्यादा नहीं हो सकता है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने यह खबर दी है। कार्यकाल की सीमा हटाने के प्रस्ताव पर सोमवार को होने वाले पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में मुहर लग सकती है। इससे आधुनिक चीन के सबसे शक्तिशाली शासक समझे जाने वाले 64 वर्षीय शी को असीमित कार्यकाल मिल जाने की संभावना है। राष्ट्रपति शी ने पिछले साल सीपीसी की राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद 5 साल के अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की है। वह सीपीसी और सेना के भी प्रमुख हैं। वर्ष 2016 में सीपीसी ने उन्हें प्रमुख नेता का खिताब दिया था।