गोकुलधाम सोसायटी छोड़ी चंपक चाचा और तप्पू !
इस समय एपिसोड ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में चंपक चाचा गोकुलधाम सोसायटी के लोगों को बताते हैं कि उन्होंने घर छोड़ने का फैसला लिया है। इससे सभी लोग परेशान हो जाते हैं। सभी लोग चंपक चाचा और तप्पू से कहते हैं कि वे उनके घर में रुक जाएं लेकिन वे दोनों मना कर देते हैं। वह उन्हें बताते हैं कि जेठालाल की हरकत से वह काफी शर्मिंदा हैं और अब वह किसी को अपनी शक्ल नहीं दिखा सकते। मेहता और अन्य लोग चंपक चाचा से पूछते हैं कि वह कहां रुकेंगे। वह कहते हैं कि वह वापस अपने गांव जा रहे हैं और वहां पर कुछ खेती करने की कोशिश करेंगे। वह नट्टू काका और बागा को कहते हैं कि वह उनकी मजदूरी हर महीने भेज दिया करेंगे। नट्टू काका और बागा कहते हैं कि वह अपनी रोजी रोटी कमा लेंगे। चंपक चाचा ने कहा कि जब कोई बैंक घोटाला करता है तो बाकी सभी आम लोग परेशान होते हैं। जैसे ही वे जाने वाले होते हैं तभी तप्पू अपने दादाजी से कहता है कि वह जाएंगे कैसे क्योंकि उनके पास सफर करने के लिए तो पैसा है ही नहीं। चंपक चाचा वापस जाते हैं और गोकुलधाम सोसायटी के लोगों से कुछ पैसे मांगते हैं और पैसा वापस करने का वादा भी करते हैं। इसके अलावा चंपक चाचा भिडे को वादा करते हैं कि वह हर महीने मेनटेनेंस की फीस देंगी। तभी वहां मीडिया के लोग पहुंच जाते हैं और चंपक चाचा को परेशान करने लगते हैं। वे उनसे बैंक धोखाधड़ी के बारे में सवाल पूछते हैं। चाचा को बचाने के लिए पोपटलाल आता है। वह मीडिया के लोगों से वहां से जाने को कहता है। इस सारे घटनाक्रम से चंपक चाचा और तप्पू इमोशनल हो जाते है। वह सोसायटी के सारे लोगों से गले मिलते हैं और सोसायटी से बाहर चले जाते हैं।