बॉक्सिंग: पोलैंड में जूनियर लड़कियों ने जीते गोल्ड
नई दिल्ली | भारत की जूनियर बॉक्सर्स ने पोलैंड में आयोजित 13वीं इंटरनैशनल सिलेसियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 6 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इस टूर्नमेंट में कुल 17 देशों की मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नमेंट में भारतीय बॉक्सर्स ने कुल 6 स्वर्ण, 6रजत और 1 कांस्य पदक जीते। भारतीय मुक्केबाजों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 12 वर्गों के फाइनल में जगह बनाई। इनमें से 6 ने स्वर्ण हासिल किया। स्वर्ण जीतने वालों में भारती, तिंगमिला डोंगुल, संदीप कौर, नेहा, अर्षी, और कोमल शमिल हैं, जबकि अमिशा, सान्या नेगी, आश्रेया मितिका, राज साहिबा और लिपाक्षी ने रजत पदक जीता। भारत के लिए एकमात्र कांस्य नेहा ने जीता, जो सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। भारतीयों के कुछ मुकाबले काफी कठिन हुए, लेकिन तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने मेजबान पोलैंड को दोयम साबित किया और पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। फाइनल में भारती ने 46 किलोग्राम वर्ग में पोलैंड की इजाबेला इवांकजुक को 5-0 से हराया। इसके बाद मेरीकॉम अकादमी में मुक्केबाजी के गुर सीखने वाली टिंगमिला ने 48 किग्रा वर्ग में जर्मनी की एलिना को 5-0 से हराया। अगले मुकाबले में संदीप ने 52 किग्रा में पोलैंड की केरोलिना एम्पुलस्का को 5-0 से हराया। सबसे रोचक मुकाबला कोमल और पोलैंड की जायबुरा के बीच हुआ।