महिला आयोग ने अभिनेता नाना पाटेकर को भेजा नोटिस
महाराष्ट्र महिला आयोग ने तनुश्री दत्ता यौन शोषण मामले को संज्ञान में लेते हुए अभिनेता नाना पाटेकर को नोटिस भेजा है। उनके साथ ही राकेश सारंग और गणेश आचार्य को भी नोटिस भेजा गया है। तनुश्री दत्ता के मामले में आयोग ने चल रही जांच से संबंधित जानकारी भी मांगी है। महाराष्ट्र महिला आयोग प्रमुख विजया रहाटकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, नाना पाटेकर सहित अन्य आरोपियों से 10 दिनों के अंदर आयोग ने नोटिस का जवाब देने को कहा है। साथ ही तनुश्री दत्ता को भी मामले के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए संपर्क किया गया है। सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन एक बार फिर तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर से जुड़े 10 साल पुराने मामले की जांच करेगी। असोसिएशन ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि 2008 में जिस तरह से तनुश्री दत्ता के केस पर कार्रवाई कई गई वह काफी खेदजनक है। असोसिएशन के बयान में यह भी कहा गया कि यदि नाना या तनुश्री चाहें तो इस संबंध में नया केस भी फाइल किया जा सकता है