बॉलीवुड के दिग्गजों ने पीएम से की मुलाकात
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस मीटिंग में राजकुमार हिरानी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, आनंद एल राय, रितेश सिधवानी, आमिर खान के साथ ही देख इंडिया सर्कस के प्रड्यूसर माहावीर जैन भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक, बॉलिवुड के ये दिग्गज नई दिल्ली पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने पीएम से मुलाकात की। पहले माना जा रहा था कि यह मीटिंग #MeToo मूवमेंट को लेकर की गई, हालांकि बाद में सामने आया कि बातचीत का मुद्दा कुछ और था। कि इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ अहम मुद्दों को लेकर बात की। फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हुए रितेश सिधवानी ने पीएम से आग्रह किया कि बॉलिवुड को एक अलग इंडस्ट्री के रूप में देखा जाए, ताकि उसके देश के राजकोष और वित्तीय विकास के साथ ही वैश्विक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में द्विपक्षीय संबंधों में योगदान को पहचान मिल सके। यह एक संयुक्त कोशिश थी कि इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों को सामने रखते हुए सीधे प्रधानमंत्री से ही इसके संबंध में सुझाव और इन्हें हल करने संबंधी सलाह ली जा सके। सूत्रों के अनुसार, पीएम ने भी मुलाकात को सकारात्मक रूप में लिया। उन्होंने स्वीकार किया कि दुनिया भर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भारतीय सिनेमा हमेशा बातचीत का हिस्सा होता है।