‘भारत’ फिल्म में दो अवतार में दिखेंगे सलमान खान,जानिए खबर
सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ में व्यस्त हैं। फैन्स को भी इस मल्टीस्टारर फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही सलमान फिल्म को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के ड्यूरेशन के बारे में चर्चा हो रही थी। खबर थी कि फिल्म 3 घंटे से ज्यादा लंबी है। ‘भारत’ से सलमान खान का लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही तस्वीरों में सलमान खान दो अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। जहां इस फिल्म से कटरीना कैफ का लुक पहले ही लीक हो चुका है, वहीं अब सलमान का लुक भी सामने आ गया है। एक तस्वीर में सलमान खान हाफ स्लीव्ड जैकेट में अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में सलमान खान हाफ शर्ट में 70s के लुक में नजर आ रहे हैं। सलमान के इन दो अलग-अलग लुक को देखकर फैन्स फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं । जानकारी हो कि अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे।