शाहरुख ने शेयर की फैन्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर
बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख अपने बर्थडे सेलिब्रेशन वाले मोड में हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी गौरी के साथ एक बेहद खास तस्वीर पोस्ट की है। साथ ही शाहरुख ने अपने फैन्स से वादा किया है कि इस स्पेशल डे पर वह अपनी अगली फिल्म ‘ज़ीरो’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। शाहरुख ने अपने बर्थडे की शुरुआत इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के साथ की है, जिसमें वह अपनी बेस्ट हाफ गौरी को केक खिलाते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘वाइफ को केक खिलाया…मन्नते के बाहर फैन्स की फैमिली से मिला…अब अपने लिट्ल गर्ल गैंग के साथ मोनो डील खेल रहा हूं! खुशियों से भरा अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा हूं। आप सबके प्यार के लिए सबका शुक्रिया। ‘ बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान ही फिल्म ‘ज़ीरो’ के ट्रेलर के ग्रैंड लॉन्च की भी तैयारी हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी, जिसमें शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं।