शाहरुख के साथ रोमांस करना कठिन था : कटरीना कैफ
बॉलिवुड सुपरस्टार साल 2012 की फिल्म ‘जब तक है जान’ में शाहरुख खान और कटरीना कैफ अपनी बेहतरीन ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में दिखा चुके हैं। अब ये दोनों ऐक्टर फिल्म ‘जीरो’ में एक बार फिर साथ दिखाई देंगे जिसका डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है। इस फिल्म में शाहरुख और कटरीना के साथ अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को ही रिलीज किया गया है। इस मौके पर कटरीना ने भी फिल्म से जुड़े अपने शेयर किए। मीडिया से बात करते हुए कटरीना ने कहा, ‘शाहरुख के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस करना कठिन था क्योंकि हमारा रिश्ता जैसा असल जिंदगी में है, पर्दे पर उससे कुछ अलग ही दिखाया गया है। फिल्म में मेरा कैरक्टर इतना जिंदादिल है कि वह इस बात की परवाह नहीं करती है कि उसके सामने एक बौना आदमी है।’ जानकारी हो की कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने आदमी का रोल निभा रहे हैं जबकि अनुष्का एक ऐसी साइंटिस्ट का रोल निभा रही हैं जो सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी से जूझ रही हैं।जानकारी हो कि फिल्म में कटरीना कैफ एक ऐसी फिल्म ऐक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं जो शराबी है। अपने कैरक्टर के बारे में उन्होंने कहा, ‘हालांकि फिल्म में मेरे कैरक्टर और मेरी रियल लाइफ में मेरा प्रफेशन एक जैसा है लेकिन हमारी पर्सनैलिटी एक जैसी नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपने फिल्मी सफर में बहुत कुछ सीखा है।’ यह फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।