आईपीएल-12 की नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल के 12वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जयपुर में हुई। ऑक्शन में भारतीय पेसर जयदेव उनादकत और अनकैप्ड वरुण चक्रवर्ती को सबसे ज्यादा राशि मिली।पिछली बार 11.5 करोड़ में बिके जयदेव इस बार 8.4 करोड़ में टीम में शामिल हुए। 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले पेसर जयदेव उनादकत को उनकी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स ने फिर खरीद लिया। वह फिर भी सबसे महंगे खिलाड़ी बने। हाल ही में भारत के इंग्लैंड दौरे पर बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी के लिए पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये दिए।अनकैप्ड वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ की बड़ी राशि में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। वह संयुक्त रूप से सबसे महंगे रहे। वरुण अपने पहले आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में दिखेंगे। पंजाब ने उनके लिए भारी भरकम रकम अदा करने का जोखिम उठाया। पंजाब फ्रैंचाइजी ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन के लिए भी अच्छी खासी कीमत अदा की। साउथ अफ्रीका के कोलिन इनग्राम भी अच्छी खासी कीमत लेने में सफल रहे और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा।दिल्ली ने ही हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल के लिए 5 करोड़ रुपये दिए। वह पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब से खेले थे।मौजूदा चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स ने पेसर मोहित शर्मा के लिए 5 करोड़ रुपये की बड़ी राशि अदा की। वहीं, पंजाब ने मोहम्मद शमी के लिए 4.8 करोड़ रुपये खर्च किए। वेस्ट इंडीज के धुरंधर कार्लोस ब्रैथवेट को भी 5 करोड़ की अच्छी रकम मिली। उनका बेस प्राइस 75 लाख था और कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 5 करोड़ में खरीदा।