जरूरतमन्द बच्चों का मनाया जन्मदिन
देहरादून | दीपस किचन की ओर से अपने सपने संस्था के जरूरतमन्द बच्चों के साथ सामूहिक जन्मदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के छह बच्चों का जन्मदिन एक साथ मनाया गया। इस अवसर पर दीपस किचन से रोजी कौर ने केक कटवा कर बच्चों का जन्मदिन मनाने की शुरुवात की। उन्होंने बताया कि यह केक उनकी टीम द्वारा तैयार करवाया गया है। दीपस किचन न सिर्फ उत्तराखण्ड में अपने खाने को लेकर पहचान बना रहा है वहीं महिलाओं को खाने पकाने से जुुडे़ व्यवसाय से जोड़ कर आत्मनिर्भर भी बना रहा है। इस अवसर पर अपने सपने के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने बताया कि हर माह यहां पर उनक सभी बच्चों का जन्मदिन मनाया जाता है जिनका जन्मदिन उस माह में आता है रविवार को यहां पर छह बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों साहित स्वयं सेवी डा. बबिता सहोत्रा आंनद , अपने सपने संस्था सचिव हिमांशु शर्मा , प्रोजेक्ट प्रबन्धक नीतू गुप्ता, हिमांशु आदि उपस्थित थे ।