पी के दिलाएगा भोजपुरी भाषा को नई पहचान
जब भी देश के राजनेता की बात होती है तो जनता यह जरूर सोचती है की राजनेता सही होते है या नहीं .लेकिन किसी अभिनेता की बात होती है तो सही ही होते है यह सोचती है जनता . इस तथ्य को सही ठहरा रहे है पी के यानि आमिर खान . हाल ही में आमिर की फ़िल्म पी के आ रही है इस फ़िल्म में भोजपुरी भाषा का जबरदस्त इस्तमाल आमिर खान ने किया है . भोजपुरी बोलने वाले इलाकों से बहुत नेता संसद पहुंचे, लेकिन आज भी इस भाषा को संवैधानिक दर्जा नहीं मिला है. अब उम्मीद की जा रही है जो काम इतने सारे भोजपुरी एक्टर और राजनेता नहीं कर पाए, उसे आमिर खान करेंगे. भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए आमिर खान ने स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन वह भोजपुरी भाषा के प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है . आमिर भोजपुरी में ट्वीट कर रहे हैं. बिहार के आरा जाने का भी उनका प्लान है और इन सब से बढ़कर उनकी फिल्म पी के है, जिसमें आमिर भोजपुरी बोलते नजर आएंगे.