वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज की जगह खाली : सौरव गांगुली
कोलकाता | वनडे वर्ल्ड कप इस साल मई-जून में इंग्लैंड में खेला जाना है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चौथे क्रम पर बल्लेबाज की जगह खाली है और उसके लिए प्रतिस्पर्धा जारी है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए गांगुली ने कहा, ‘विकल्प अभी भी मौजूद हैं, देखिए क्या होता है।’ भारतीय टीम बल्लेबाजी क्रम को चौथे नंबर पर अभी भी कोई स्थायी बल्लेबाज नहीं मिला है। टीम मैनेजमेंट फिलहाल इस क्रम पर अंबाती रायुडू को मौका दे रहा है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 3 मैचों में उन्होंने केवल 13, 18 और 2 रन बनाए हैं। लेकिन वह यहां अपेक्षाओं पर खड़े नहीं उतरे हैं। हालांकि रायुडू समय-समय पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उनकी प्रदर्शन में निरंतरता का आभाव है। खेले गए चौथे वनडे में रायुडू की जगह केएल राहुल को जगह मिली और वह तीसरे नंबर पर उतरे। जानकारी हो कि चौथे वनडे में टीम इंडिया की हार के बाद सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है और बुधवार को खेले जाने वाले आखिरी वनडे से सीरीज के विजेता का फैसला होगा।