मोहम्मद शमी पर चार्जशीट दाखिल, जानिए ख़बर
नई दिल्ली | टीम इंडिया के फास्ट बोलर मोहम्मद शमी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। शमी के खिलाफ इन आरोपों में आईपीसी की धारा 498A (दहेज प्रताड़ना) और 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत दाखिल की गई है। आईपीसी की ये दोनों धाराएं गैर-जमानती हैं इससे आईपीएल और टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने में उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। 23 मार्च से ही आईपीएल की शुरुआत हो रही है और इसके बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप मिशन के लिए इंग्लैंड रवाना होना है। शमी भारतीय टीम की वर्ल्ड कप योजनाओं का अहम हिस्सा हैं। ऐसे में टीम इंडिया को भी अपने इस तेज गेंदबाज से चिंताएं बढ़ना लाजमी है। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर यह आरोप लगाए थे। हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा, शादी के बाद अफेयर से लेकर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए थे। हसीन ने यह भी कहा था कि शमी के एक पाकिस्तानी लड़की से संबंध हैं जो उन्हें पैसे देती है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है, लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोपों में बीसीसीआई ने अपनी जांच में शमी को बेगुनाह पाया है।