‘कर ले नमन’ सीडी का विमोचन

देहरादून। कर ले नमन पुलवामा हमले में शहीदों को दी गई श्रद्वांजली है, इस गीत के माध्यम से शहीदों को अर्पण किया है बुद्ववार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में कर ले नमन सीडी का विमोचन हुआ। जिसके गायक यश डी मित्तल और प्रभाशंकर प्रभात द्वारा लिखा गया है। यश ने कहा कि कर ले नमन एक देश भक्ति गीत है इस गीत के पहले अंतरे में पुलवामा हमले में जो जवान शहीद हुए थे। उनके लिए श्रद्वांजलि दी गई है और दूसरे अंतरे में आंतकवादियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया है उन्होने कहा कि इस गीत के माध्यम से मैं अपने देशवासियों को यह संदेश देना चाहता हूॅ। कि सबसे पहले हमारे लिए देश है और देश की सुरक्षा है देशवासियों में एकता होगी तो आंतकवादी कभी हमें नुकसान नहीं पहुचा सकते। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




















