‘छपाक’ में दीपिका के साथ काम करने वाले थे राजकुमार राव
फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘लव सेक्स ओर धोखा’ से साल 2010 में कदम रखने वाले राजकुमार राव को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद वह आज मेकर्स की फेवरिट लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में हाल ही में राजकुमार राव ने फिल्म ‘छपाक’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जानकारी हो कि हाल ही में एक चैट शो के दौरान ऐक्टर राजकुमार राव बताया कि वह इस फिल्म में ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के ऑपोजिट मेल लीड की भूमिका निभाने वाले थे। फिल्म ‘छपाक’ में काम न कर पाना उनके लिए किसी बड़े नुकसान से कम नहीं था। यह फिल्म न कर पाने का अफसोस हमेशा रहेगा। राजकुमार राव ने कहा कि उन्हें ‘छपाक’ की स्टोरी बेहद पसंद आई थी। साथ ही मेघना और दीपिका पादुकोण के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव होता। लेकिन डेट्स के चलते वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए। उन्होंने कहा कि काफी कोशिश की लेकिन काफी व्यस्त शेड्यूल था तो इस फिल्म के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो गया था। ऐसे में उन्हें इस फिल्म के लिए न कहना पड़ा।