फिल्म ‘छिछोरे’ के पहले गाने का टीजर रिलीज
फिल्म ‘छिछोरे’ का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘छिछोरे’ का ट्रेलर फैंस ने काफी पसंद किया था। जानकारी हो की नीतेश तिवारी की इस फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर और अन्य ऐक्टर्स अहम रोल्स में नजर आएंगे। यह रोमांटिक कॉमिडी-ड्रामा फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब मेकर्स फिल्म का पहला गाना रिलीज करने जा रहे हैं। इसका टीजर श्रद्धा ने शेयर किया है। श्रद्धा ने गाने का विडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें कोई ऑडियो नहीं है। उन्होंने बताया कि जल्द ही गाने को रिलीज किया जाएगा। गाने का टाइटल ‘फिकर नॉट’ है और यह एक कॉलेज एंथम लग रहा है। श्रद्धा ने पोस्ट पर कैप्शन दिया, ‘छिछोरों का कॉलेज एंथम आ रहा है! जल्द आ रहा है फिकर नॉट सॉन्ग।’